भारत ने बुधवार को 118 ऐप पर और प्रतिबंध लगाया, जिनमें ज्यादातर का मालिकाना हक चीन का है या उनकी कंपनियों की 50 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है। इसे चीन की दिग्गज डिजिटल कंपनियों पर बड़ी चोट माना जा रहा है। प्रतिबंधित ऐप में चीन की दिग्गज डिजिटल कंपनी श्याओमी, टेंसेंट, अलीबाबा और बाइदू पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा। गृह मंत्रालय के अधीन भारतीय साइबर अपराध संयोजन केंद्र भी ऐसे ऐप पर नजर रखे हुए था और उसने भी इन पर रोक की सिफारिश की थी।