74 बिजली चोरों पर केस, 25 के काटे कनेक्शन
मोदीनगर :कलछीना में विद्युत विभाग ने गांव में छापेमारी कर बिजली चोरी कर रहे 74 लोगों पर केस दर्ज कराया गया। साथ ही 25 बकायेदारों के कनेक्शन काटे। पांच के मीटर भी जब्त किए गए। विभाग की कार्रवाई से ग्रामीणों में बेचैनी है। कलछीना गांव में बड़े स्तर पर बिजली चोरी के मामले सामने आते हैं। आये दिन यहां बिजली विभाग कार्रवाई करता है फिर भी लोग बाज नहीं आते। रविवार को फिर से बिजली विभाग की टीम पुलिस बल के साथ गांव पहुंची। टीम के आने की सूचना पर लोग दुकान व मकान से भाग निकले। टीम ने यहां 187 मकान में छापेमारी की। जिसमें 74 जगहों पर बिजली चोरी मिली। 20 ऐसे मकान थे, जिनपर एक लाख से अधिक बिल बकाया था। कुछ जगह स्टोर्ड रीडिंग भी सामने आई। एक्सईएन मोदीनगर महेश उपाध्याय ने बताया कि कलछीना में बिजली चोरों पर शिकंजा कसा गया है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। किसी सूरत में बिजली चोरी नहीं होने दी जाएगी।