<p>आसमान की ओर जब आप देखते हैं, तो आपको बादलों का हुजूम तैरता हुआ दिखाई देता है. आपको लगता होगा कि ये बादल एक दम रुई की तरह हल्के होंगे, इसीलिए ये आसमान से नीचे नहीं गिरते. हालांकि, ऐसा नहीं है. इन बादलों का वजन हजारों किलो होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इनमें पानी भरा होता है. ऐसे में ये सवाल वाजिब हो जाता है कि आखिर इतने भारी बादल जिनमें पानी भरा होता है वो आसमान में ऐसे तैरते कैसे रहते हैं. ऐसी कौन सी चीज है जो इन्हें धरती पर गिरने से बचा लेती है.</p>
<p><strong>बादल कितने भारी होते हैं</strong></p>
<p>बादल आपको देखने में भले ही हल्के लगते हों, लेकिन एक-एक बादल का वजन सौ-सौ हाथियों के वजन से ज्यादा होता है. आपको बता दें, एक बादल का औसत वजन 1.1 मिलियन पाउंड होता है. इसे किलोग्राम में बदलें तो ये लगभग 450 हजार किलोग्राम होता है. यानी इसे आप सौ हाथियों से ज्यादा का वजन मांन सकते हैं.</p>
<p><strong>बादल गिरते क्यों नहीं हैं</strong></p>
<p>अब आते हैं इस सवाल पर कि जब बादल इतने वजनी होते हैं तो फिर ये गिरते क्यों नहीं हैं. विज्ञान इस बारे में जो थ्योरी देता है उसके मुताबिक, हवा में हर तरफ पानी वाष्प के रूप में मौजूद है. यही जलवाष्प वाली गर्म हवा जब ऊपर उठती है, तो धीरे-धीरे ठंडी होने लगती है और फिर इसमें जमा पानी जब एक साथ आता है, तो छोटी-छोटी बूदों के आकार में इकट्ठा हो जाता है. इसे ही आप आम भाषा में बादल कहते हैं. </p>
<p>अब आपको बताते हैं कि आखिर ये बादल गिरते क्यों नहीं हैं. दरअसल, बादलों में मौजूद पानी की बूंदें इतनी छोटी होती हैं कि गर्म हवा इन्हें आसानी से ऊपर उठा देती है. ये बिल्कुल वैसा ही है जैसे पानी गर्म करने पर भाप ऊपर उठ जाती है. बाद में जब ये भाप पानी की बड़ी बूंदों में बदलता है तब ये बादल बारिश, ओले या बर्फ के रूप में नीचे गिरने लगते हैं. जब तक ऐसे नहीं होता तब तक ये छोटी-छोटी बूंदें हवा में ही तैरती रहती हैं.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/radhika-anant-ambani-villa-dubai-anant-ambani-is-the-owner-of-dubai-most-expensive-house-know-its-price-2628374">Radhika Anant Ambani Villa Dubai: दुबई के सबसे महंगे घर के मालिक हैं अनंत अंबानी, जानिए क्या है कीमत</a></strong></p>