मोदीनगर : थाना निवाड़ी क्षेत्र में गंगनहर पटरी मार्ग पर पैंगा के निकट दो बाइक की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक-युवती घायल हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में छानबीन शुरू कर दी है। गाजियाबाद के लालकुंआ की तनिषा गोयल के मुताबिक, वे 18 मई को अपने साथी दिल्ली के रोहिणी निवासी संदीप के साथ बाइक से हरिद्वार जा रही थी। इस बीच जब वे पैंगा के पास पहुंचें तो सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गए। मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की जांच शुरू कर दी है।