मोदीनगर :भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव फजलगढ़ में सड़क पर बाइक खड़ी करने के विवाद में दबंगो ने चाचा-भतीजे को पीट दिया। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गांव फजलगढ़ के वसील के मुताबिक, शनिवार को भतीजे तालिब ने अपनी बाइक सड़क किनारे खड़ी कर दी थी। बाइक हटाने को लेकर पड़ोसियों से उनका विवाद हो गया। आरोप है कि पड़ोसियों ने घर में घुसकर वसील व तालिब को बुरी तरह पीट दिया। एसीपी ने बताया कि जाराफत, मुस्तकीम, सुहेल पर केस दर्ज किया गया है।