मोदीनगर :मोदीनगर पुलिस द्वारा शुक्रवार रात को दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित बीआर फार्म हाउस में जुआ खेलते पकड़े सभी 13 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। किसी को भी उस समय जमानत नहीं मिल सकी। पुलिस ने मुकदमे में बीआर फार्म हाउस के किरायेदार संजीव उर्फ सोनू का नाम भी बढ़ाया है। उसकी भी तलाश में पुलिस जुटी है। मोदीनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि बीआर फार्म हाउस में जुआ चल रहा है। इसपर देहात स्वाट व मोदीनगर थाने की पुलिस ने फार्म हाउस में दबिश दी। यहां कमरे में बैठकर आरोपी जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर सभी 13 जुआरियों को पकड़ा। सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया। इस दौरान पुलिस बीआर फार्म हाउस के मालिक से पूछताछ की पता चला कि यह होटल सिहानी गेट थाना क्षेत्र के न्यू मानवतापुरी के संजीव उर्फ सोनू को किराये पर दिया गया है। पुलिस ने इसका नाम मुकदमे में बढ़ा दिया है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि सभी आरोपियों को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। संजीव की भी तलाश शुरू कर दी है। उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
