Modinagar अंतिम संस्कार हेतू कब्रिस्तान के निर्माण की मांग करते हुए ईसाई समाज के लोगों ने तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। ईसाई समाज के लोगों का आरोप है कि कब्रिस्तान के निर्माण हेतू भूमि आवंटित करने के बाद भी प्रशासन कार्रवाही नहीं कर रहा है। उन्होनें इस संबंध में एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
बैथेस्डा क्रिस्चिन चर्च के पदाधिकारी विनय पॉल के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में पुरूष व महिलाएं तहसील मुख्यालय पहुंचे। सभी ने तहसील के गेट पर जमा होकर प्रदर्शन व नारेबाजी की। तत्पशाचत सभी एसडीएम शुभांगी शुक्ला से मिले। विनय पॉल ने बताया कि मोदीनगर सभी समुदायों के लोगों के अंतिम क्रियाक्रम हेतू स्थल हैं। यहां तक हिंदू समाज के बच्चों के शवों के दफन करने के लिए भी बेगमाबाद में कब्रिस्तान है। इसके बाद भी नगर के ईसाई समुदाय के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। वर्ष 2018 में कब्रिस्तान के लिए बिसोखर गांव के खसरा संख्या 0.342 में भूमि आवंटित की जा चुकी है। लेकिन अभी तक प्रशासन ने इस संबंध में कोई भी कार्रवाही नहीं की। ईसाई समुदाय के लोगों ने अपनी मांग के संबंध में एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। एसडीएम शुभंागी शुक्ला ने मामले की जांच कराने के बाद कार्रवाही कराने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में गंगादीन, निर्मला, आशीष मसीह, सुनीता, संतोष, जैनिफर, राजू, रोजलिन व अन्य लोग मौजूद रहें।