नई दिल्ली. स्विटजरलैंड के ज्यूरिख में आयोजित डायमंड लीग में वर्ल्ड और ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा दूसरे स्थान पर रहे. शुक्रवार सुबह मेंस ज्वेलिन थ्रो इवेंट में नीरज ने 85.71 मीटर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले चेक रिपब्लिक के जाकुब वाल्देच 85.86 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ पहले स्थान पर रहे. नीरज उनसे 15 सेंटीमीटर पीछे रह गए. नीरज ने चार दिन पहले ही हंगरी में विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था.
इसके साथ ही 2023 सीजन में नीरज चोपड़ा की जीत का सिलसिला भी समाप्त हो गया. ज्यूरिख डायमंड लीग में उतरने से पहले, भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी ने बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने से पहले दोहा और लुसाने में डायमंड लीग लेग में गोल्ड मेडल जीते थे.
नीरज ने डायमंड लीग में धीमी शुरुआत के बाद- जहां उन्होंने अपने पहले प्रयास में 80.79 मीटर दूर भाला फेंका और फिर अगले दो प्रयासों में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए. उन्होंने अपने अंतिम प्रयास में अपना सर्वश्रेष्ठ 85.71 मीटर का थ्रो किया, जिसने उन्हें दूसरा स्थान दिलाया.
नीरज चोपड़ा ने हाल ही में हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित हुई विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में, स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था. वो विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने थे. उन्होंने पुरुषों के भाला फेंक फाइनल में 88.17 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ यह उपलब्धि हासिल की थी.
.
Tags: Athletics, Neeraj Chopra, Neeraj chopra medals, Sports news
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 07:27 IST