Modinagar एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है। पुलिस मामले की जानकारी होने से इंकार कर रही है।
एक गांव में एक व्यक्ति परिवार सहित रहते हैं। बताया जा रहा है कि उनके पुत्र ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालात बिगड़ने पर पहले युवक को मोदीनगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन हालात गंभीर होने पर मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। बुधवार सुबह युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने युवक का पंचनामा भरकर कर इसकी सूचना निवाड़ी पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।