Modinagar – एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है।
थानान्तर्गत गांव विद्यापुर निवासी अनुज (19) वर्ष पुत्र अलवेल मेहनत मजदूरी कर अपना जीवनयापन करता था। शनिवार की सांय गांव जंगीपुरा निवासी मुकीम व शहीद अनुज को मजदूरी के लिये अपने गांव ले गये। देर सांय जब अनुज अपने घर नहीं पहुचा तो परिजनो ने अनुज से फोन के माध्यम से संर्म्पक करना चाहा, लेकिन मोबाइल नहीं मिला। परिजनों द्वारा जब अनुज की खोज की गई तो पता चला कि उसका शव जंगीपुरा मे स्थित बाग में पडा मिला। आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि उसकी मौत करंट लगने से हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व भी यंहा कई पशुओं की भी करंट लगने से मौत हो चुकी है। जानकारी के बाद मालूूम हुआ कि बाग के चारोे और लगभग एक फुट के तार बांधे हुये है। जिसमे बाग के पास ही लगे ट्रांसफॉर्मर से तार के माध्यम से करंट छोडा जाता है। मुकीम व शहीद के द्वारा अनुज को इस बात की जानकारी नहीं दी गयी, जिसके कारण अनुज की खेत में काम करते समय तारों की चपेट में आने से मृत्यु होना माना जा रहा है। परिजनो ने किसी आशंका के चलते सारे मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में मिले अनुज के शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि मामले की जंाच की जा रही है। पोस्मार्टम रिपोर्ट के आधार पर मृत्यु के कारणो की पुष्टी की जायेगी।
Disha Bhoomi
