Disha Bhoomi

modinagar

Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

गुरुवार दोपहर एक जर्जर मकान का लेंटर गिर गया। लेंटर के मलबे में दबकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो बच्चे बाल-बाल बच गए। लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिलाने की मांग की है।
मोदीनगर थानान्तर्गत कृष्णापुरी कॉलोनी निवासी सोनू अपनी पत्नी निशा व दो बच्चों के साथ रहता था। सोनू का मकान काफी जर्जर हालात में पहुंच गया था। सोनू की पत्नी निशा ने बताया कि तीन साल पहले प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन किया था। पिछले दिनों एक युवक जांच के लिए आया था। उसने दस हजार रुपये की मांग की। पैसे की मांग पूरी न होने पर फार्म रिजेक्ट हो गया।
निशा ने बताया कि मकान की हालत और जर्जर हो गई और लेंटर का निचला हिस्सा उखडने लगा। गुरुवार दोपहर को सोनू अपने दो बच्चों के साथ कमरे के अंदर चारपाई पर आराम कर रहा था। दोपहर एक बजे के आसपास के अचानक लेंटर का मलबा भरभराकर गिर गया। जिस समय लेंटर का मलबा गिरा था, उससे दो मिनट पहले ही बच्चें कमरे से बाहर निकले थे, मलबे में सोनू दब गया। चीख पुकार सुन मौके पर पहुंचे लोगों ने मलबा हटाकर सोनू को बाहर निकालकर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन हालात गंभीर होने पर उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। समाजसेवी प्रदीप ठेकेदार, भाजपा नेता नितिन त्यागी, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राकेश त्यागी, साधन सहकारी समिति के निदेशक वीरेन्द्र त्यागी ने प्रशासन से परिवार को आर्थिक मदद दिलाने की मांग की है। उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला ने बताया कि ऐसी कोई जानकारी मेरे संज्ञान में नहीं है। लेखपाल को मौके पर भेजा रहा है। पीड़ित परिवार को नियमानुसार जो भी मदद मिल सकती है, दिलाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *