Modinagar मंगलवार सुबह चार बजे तेज रफ्तार स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाईडर से जा टकराई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दिल्ली के गाजीपुर निवासी उमाशंकर श्रीवास्तव (22) वर्ष उर्फ मनु अपने दोस्त राहुल श्रीवास्वत के साथ स्कूटी से हरिद्वार गए थे। मंगलवार सुबह वह वापस दिल्ली की और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे मार्ग से जा रहे थे। जब वह दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर गांव भोजपुर स्थित टोल से आगे तभी अचानक स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाईडर से टकरा गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उमाशंकर श्रीवास्तव को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि राहुल की हालात गंभीर बनी हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दे दी गई है।
Disha Bhoomi
