Modinagar रेलवे फाटक से मोहिउद्दीनपुर की ओर ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि गांव रोरी रेलवे फाटक से मोहिउद्दीनपुर की ओर 100 मीटर दूरी पर ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की उम्र (25) वर्ष के आसपास है और अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हुई है।