Modinagar बहन से जेवरात को लेकर विवाद के बाद एक युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। गश्त कर रही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाकर युवक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। अभी तक इस ममाले में कोई तहरीर नहीं आई है।
जिला औरेया के गांव जगतपुरा निवासी विक्की यादव की बहन की शादी मोदीनगर की कृष्णापुरी कॉलोनी निवासी एक युवक से हुई है। बताया जा रहा है कि जेवरात को लेकर बहन भाई के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि रविवार रात 10ः30 बजे के आसपास जेवरात देने को लेकर बहन भाई के बीच विवाद हो गया। विक्की यादव ने अपनी बहन से जेवरात मांगे। जिस पर बहन ने कुछ दिनों बाद जेवरात देने की बात कहीं। विवाद इतना बढ़ गया कि घर के बाहर निकलकर विक्की ने अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। गश्त कर रही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाकर युवक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। युवक की हालात अभी सामान्य बताई जा रही है। थाना प्रभारी का कहना है कि अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Disha Bhoomi
