दिल्ली के नांगलोई में भूतों वाली गली में ‘श्याम रसोई’ नाम से मशहूर इस दुकान पर 1 रुपये में भरपेट खाना दिया मिलता है. खाना भी कोई सादा खाना नही बल्कि पूरी सजी हुई थाली मिलती है. यहां खाना लेने के लिए लोगों की लाइन लगी रहती है. लोगों का कहना है कि ये खाना 5 स्टार से भी अच्छा है.
कोरोना काल में लोगों को मदद देने के लिए शुरू की गई रसोई
इस रसोई की शुरुआत 1 महीने पहले की गई थी. इसे चलाने वाले प्रवीण गोयल का कहना है कि इस थाली के लिए 1 रुपये इसलिए लिये जाते हैं ताकि लोग खाने की कद्र करें और भोजन बर्बाद न करें. कोरोना काल में कई लोग आर्थिक रूप से परेशान हैं इस वजह से लोगों को कम पैसों में खाना खिलाने के लिए ये रसोई खोली गई है. लोगों से थाली के बदले में जो 1 रुपया आता है, उससे कारीगरों का वेतन निकल जाता है
खास बातें
- एक रूपये में मिलती है भोजन की सजी हुई थाली
- कोरोना काल में लोगों को मदद देने के लिए शुरू की गई रसोई
- हफ्ते के सातों दिन खुलती है रसोई