साहिबाबाद। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार दोपहर हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पहुंचें। वहां से उनका काफिला दिल्ली के लिए रवाना हो गया। उनकी सुरक्षा के लिए साहिबाबाद और इंदिरापुरम थाने की पुलिस फोर्स चप्पे-चप्पे पर तैनात रही।
योगी आदित्यनाथ विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद दूसरी बार सरकार बनाने के लिए दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मिलने के लिए पहुंचे। उनका विमान दोपहर 12 बजे हिंडन एयरफोर्स स्टेशन में रनवे पर उतरा। इसके बाद उन्होंने एयरफोर्स के जवानों से मुलाकात की, फिर वह काफिले के साथ दिल्ली रवाना हो गए। चर्चा थी कि योगी आदित्यनाथ नए कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह के लिए वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ रणनीति तैयार कर करेंगे। इस बीच उनके आने की सूचना से कार्यकर्ता और पार्टी समर्थक हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के पास स्वागत के लिए खड़े हो गए। लेकिन वह बिना किसी से मिले करहेड़ा से हिंडन एलिवेटेड रोड होते हुए दिल्ली की तरफ चले गए। मुख्यमंत्री के काफिले के चलते कुछ जगहों पर यातायात को थोड़ी देर के लिए रोका गया।