disha bhoomi

New Delhi बिहार, यूपी समेत 7 राज्यों में सेना में भर्ती की योजना अग्निपथ का उग्र विरोध हो रहा है। कई जगहों पर युवाओं ने हिंसक विरोध करते हुए ट्रेनें फूंक दी। इसी बीच हॉस्पिटल से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने नाम एक चिट्ठी लिखी है। सोनिया ने लेटर में युवाओं से अहिंसक तरीके से लड़ाई लड़ने की अपील की है।
अग्निपथ स्कीम दिशाहीन, हम युवाओं के सपोर्ट में
सोनिया गांधी ने लेटर में कहा- यह योजना पूरी तरह से दिशाहीन है और युवाओं के साथ छलावा है। उन्होंने कहा कि स्कीम पर रक्षा विशेषज्ञ और पूर्व सैन्य अधिकारी भी सवाल उठा चुके हैं। कांग्रेस इस योजना को वापस करवाने के लिए अहिंसक तरीके से आंदोलन करेगी।
3 साल से नहीं निकली वैकेंसी, रिजल्ट का युवा कर रहे इंतजार
सोनिया गांधी ने लिखा– मैं आपके दर्द को समझती हूं। सरकार ने पिछले 3 साल से वैकेंसी नहीं निकाली है। वहीं एयरफोर्स में परीक्षा के बावजूद रिजल्ट और नियुक्ति का युवा इंतजार कर रहे हैं। हम इस दर्द को समझते हैं और आपके साथ हैं।
7 दिन से अस्पताल में भर्ती हैं सोनिया गांधी
कोरोना लक्षण के बाद 12 जून को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद सोनिया गांधी अस्पताल में भर्ती हुई थी। उनका इलाज दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल में हो रहा है। 2 जून को सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थी।
जंतर-मंतर पर कांग्रेस का प्रदर्शन कल, बड़े नेता सड़क पर उतरेंगे
अग्निपथ स्कीम के विरोध में कांग्रेस कल यानी 19 जून को दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस के मुताबिक पार्टी सांसद, कार्य समिति के सदस्य और AICC के पदाधिकारी जंतर इस सत्याग्रह में हिस्सा लेंगे।
इधर, राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने लिखा- 8 सालों से लगातार भाजपा सरकार ने जय जवान, जय किसान के मूल्यों का अपमान किया है। मैंने पहले भी कहा था कि प्रधानमंत्री जी को काले कृषि कानून वापस लेने पड़ेंगे। ठीक उसी तरह उन्हें माफीवीर बनकर देश के युवाओं की बात माननी पड़ेगी और अग्निपथ को वापस लेना ही पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *