Modinagar । डॉ0 केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में 21 जून को विश्व योग दिवस की तैयारी जोरशोर से जारी है। कॉलेज प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल व एनसीसी अधिकारी प्रवीन जैनर ने बताया कि 21 जून को योग दिवस मनाने के क्रम में लोगों को योग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बुद्ववार को कॉलेज परिसर में योगाभ्यास क्लास रखी गई। जिसमें कॉलेज के प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल व एनसीसी अधिकारी प्रवीन जैनर, केयर टेकर राजीव जांगिड़, राजीव सिंह, एनसीसी कैडेट्स व स्काउटस भी शामिल हुए।