हाइलाइट्स
कोटा के चेचट इलाके में हुआ हादसा
दादा दादी औ पोता बाइक से गांव जा रहे थे
पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ दर्ज किया केस
कोटा. राजस्थान के कोटा जिले के ग्रामीण इलाके में आज एक अज्ञात ट्रक ने बाइक पर मासूम पोते के साथ जा रहे बुजुर्ग दंपति को कुचल डाला. हादसे में दादा दादी और उनके मासूम पोते की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने तीनों को शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. बाद में उनका पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
चेचट थानाप्रभारी बन्नालाल चौधरी ने बताया कि हादसा दोपहर में थाने के बाहर मुख्य रोड पर हुआ. वहां तीन लोगों के क्षत विक्षत शव पड़े मिले. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को वहां से उठवाया. शवों की हालत देखकर जाहिर हो रहा है कि उनको किसी अज्ञात ट्रक ने कुचल दिया था. पुलिस आसपास के इलाके में स्थित पेट्रोल पंपों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है.
भोलू गांव के रहने वाले थे तीनों
मृतक बुजुर्ग की जेब से एक आधार कार्ड मिला है. उसके बाद जब पूरे मामले की पड़ताल की गई तो सामने आया कि मृतक महिला पुरुष पति और पत्नी थे. मृतक मासूम उनका पोता था. मृतक की पहचान रामप्रकाश (70) रूप में हुई है. उसके साथ उसकी पत्नी और दस साल के पोते की मौत हो गई. वे भोलू गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं.
मृतकों गांव में पसरा मातम
परिजनों से पूछताछ में सामने आया है कि वे बाइक से मोड़क की ओर से चेचट होते हुए अपने गांव आ रहे थे. तीनों को कुचलने वाले ट्रक का फिलहाल कोई सुराग नहीं लग पाया है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. हादसे की सूचना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. दूसरी तरफ गांव में भी मातम पसर गया.
.
Tags: Big accident, Crime News, Kota news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 5, 2023, 20:48 IST