चंडीगढ़. नूंह में हुई हिंसा के बाद पुलिस हिंसा करने वाले लोगों की धरपकड़ में जुटी हुई है. धार्मिक शोभायात्रा के बाद अचानक बने तनावपूर्ण हालात और हिंसक घटनाओं से सियासत गर्म हो गई. विपक्ष सरकार के इंतजामों पर सवाल उठा रहा है. इस बीच हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि नूंह जिले में धार्मिक शोभायात्रा के मद्देनजर तनाव पैदा होने की आशंका के बारे में उनके पास कोई खुफिया जानकारी नहीं थी. 31 जुलाई को इस शोभायात्रा पर हमला हुआ था.

गृह मंत्री अनिल विज ने नूंह में भड़की हिंसा से संबंधित सवाल के जवाब में शुक्रवार को कहा, ‘मैंने अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस), गृह और डीजीपी से पूछा. उन्होंने भी यह कहा कि उन्हें कोई जानकारी नहीं थी’ विज ने कहा, ‘पता नहीं यह (खुफिया जानकारी) किसी के पास थी या नहीं, मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. कम से कम मुझे तो इसके बारे में पता नहीं था.’

वहीं,एक टीवी चैनल ने सीआईडी के एक निरीक्षक का ‘स्टिंग’ चलाते हुए कथित तौर पर दावा किया गया है कि अधिकारियों को मुस्लिम बहुल जिले नूंह में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की यात्रा के दौरान तनाव पैदा होने की आशंका के बारे में जानकारी थी. इस ‘स्टिंग’ की ओर इशारा करते हुए विज ने कहा कि स्टिंग ऑपरेशन का एक वीडियो सामने आया है और इसकी जांच होनी चाहिए कि निरीक्षक ने वह खुफिया जानकारी किसके साथ साझा की थी.

स्टिंग के वीडियो को जांच के लिए भेजा
मंत्री ने पूछा, ‘अगर उनके पास जानकारी थी, तो उन्होंने यह किसके साथ साझा की’ विज ने कहा कि उन्होंने वीडियो को विश्लेषण के लिए गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को भेजा है. राज्य का आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के अधीन आता है. नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद की शोभायात्रा पर भीड़ के हमला करने के बाद भड़की सांप्रदायिक झड़प में दो होम गार्ड और एक इमाम समेत छह लोगों की मौत हुई है.

झड़पों के 102 मामले दर्ज
सांप्रदायिक झड़पों के संबंध में अब तक कुल 202 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 80 को एहतियातन हिरासत में लिया गया है. इस मामले में 102 एफआईआर दर्ज की गई हैं.

Tags: Haryana news, Nuh News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *