कोच्चि. कोचीन विश्वविद्यालय में शनिवार को भगदड़ में चार छात्रों की मौत हो गई और 60 से ज्यादा घायल हो गए. यह हादसा कोचीन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीयूएसएटी) के वार्षिकोत्सव के समय हुआ. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने यह जानकारी दी. उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “कलामासेरी मेडिकल कॉलेज में चार लोगों को मृत लाया गया था.”

यह दुर्घटना निकिता गांधी के एक संगीत समारोह के दौरान हुई, जो परिसर के ओपन-एयर ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था. रिपोर्टों में कहा गया है कि सिर्फ पास रखने वालों को ही प्रवेश की इजाजत थी, लेकिन जब बारिश होने लगी तो हालात बदल गए. बाहर इंतजार कर रहे लोग बारिश से बचने के लिए ऑडिटोरियम में घुस गए, जिससे भगदड़ मच गई.

कम से कम 64 जख्मी छात्रों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. घायल छात्रों में से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री जॉर्ज ने कहा कि कोच्चि के कलामासेरी मेडिकल कॉलेज में दो लड़कों और दो लड़कियों को मृत लाया गया था.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “खबर बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. 46 लोगों को घायल अवस्था में कलामासेरी मेडिकल कॉलेज लाया गया. चार को मृत लाया गया, जिनमें से दो लड़के और दो लड़कियां थीं. चार की हालत गंभीर है. उनमें से दो एक निजी अस्पताल में हैं और अन्य दो का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.”

उन्होंने कहा, “18 घायल लोग एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं. जैसे ही हमें घटना के बारे में पता चला, हमने अस्पतालों को सतर्क कर दिया. डॉक्टरों की एक टीम अस्पतालों से जानकारी इकट्ठा कर रही है.”

Tags: Kerala, Kochi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *