पापुआ न्यूगिनी में ज्वालामुखी विस्फोट, भारत करेगा मदद- India TV Hindi

Image Source : FILE
पापुआ न्यूगिनी में ज्वालामुखी विस्फोट, भारत करेगा मदद

Papua New Guinea : भारत ने ज्वालामुखी विस्फोट के मद्देनजर प्रशांत महासागरीय देश पापुआ न्यू गिनी को 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर की तत्काल राहत सहायता की घोषणा की है। यह जानकारी भारतीय विदेश मंत्रालय ने दी है। मिली जानकारी के अनुसार द्वीपीय देश पापुआ न्यू गिनी में माउंट उलावुन के एक बड़े ज्वालामुखी विस्फोट के कारण 26,000 से अधिक लोगों की निकासी के साथ उस क्षेत्र में तत्काल मानवीय आवश्यकताएं पैदा हुईं। 

आपदा में नुकसान के लिए सहानुभूति भी जताई

इस पर भारत ने बुधवार को द्वीपीय राष्ट्र पापुआ न्यू गिनी को ज्वालामुखी विस्फोट से हुए नुकसान से निपटने में मदद के लिए तत्काल राहत सहायता के रूप में 10 लाख अमेरिकी डॉलर देने की घोषणा की। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने आपदा से हुए नुकसान के लिए पापुआ न्यू गिनी के लोगों के प्रति गहरी सहानुभूति व्यक्त की है।

भारत का करीबी मित्र है पापुआ न्यूगिनी

मंत्रालय ने कहा, ‘फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स कोऑपरेशन (एफआईपीआईसी) के तहत एक करीबी दोस्त और विकास भागीदार के रूप में और पापुआ न्यू गिनी के मैत्रीपूर्ण लोगों के साथ एकजुटता के तहत भारत सरकार पापुआ न्यू गिनी में राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण का समर्थन करने के लिए तत्काल राहत सहायता प्रदान कर रही है।’

संकट में पापुआ न्यूगिनी के साथ खड़ा है भारत: विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘भारत 2018 में भूकंप और 2019 में ज्वालामुखी विस्फोट समेत प्राकृतिक आपदाओं के कारण संकट और आपदा के समय, पापुआ न्यू गिनी के साथ मजबूती से खड़ा रहा है।’ बयान में कहा गया, ‘आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन नवंबर 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित भारत के हिंद-प्रशांत महासागरों की पहल (आईपीओआई) का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है।’

Latest World News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *