Modinagar – करीब तीन दिन पूर्व जंगल में बने मंदिर के पुराने कमरे में तमंचा बना रहे तीन बदमाशों को हथियार व कच्चा माल समेत गिरफ्तार किये जाने के मामले में मंदिर का नाम सामने आने पर क्षेत्र के समस्त हिन्दु समाज में आक्रोश व्याप्त था। पूर्व सांसद प्रतिनिधि व वरिष्ठ भाजपा नेता के हस्तक्षेप के बाद सारे मामले से मंदिर का नाम हटायें जाने का आश्वासन दिया गया है।
बताते चले कि करीब तीन दिन पूर्व निवाड़ी थानान्तर्गत गांव खिदौड़ा में स्थित एक मंदिर से पुलिस ने तीन बदमाशों को हथियार बनाने की फैक्ट्री सहित हथियार व कई उपकरण बरामद किये थे। इस मामले में मंदिर का नाम आने पर ग्रामीणों व हिन्दूवादी नेताओं में काफी नाराजगी चली आ रही थी। सोमवार को पूर्व सांसद प्रतिनिधि व वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज त्यागी से इसकी शिकायत करते हुए पूरे प्रकरण को उनके संज्ञान में लाया। नीरज त्यागी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए खिंड़ौदा गांव में सभी ग्रामवासियों व धर्मगुरुओं की एक पंचायत आहूत की, जिसमें उन्होंने कहा कि हिन्दु समाज इस तरह की गलती को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा और समाज की धार्मिक आस्था को आहत करने वाले इस प्रकरण पर पूरे क्षेत्र की महापंचायत बुलाई जाएगी। उन्होंने फोन पर ही एसपी (ग्रामीण) डॉ0 इरज राजा से बातचीत की और एसओ निवाड़ी मनोज कुमार ने पंचायत में मौजूद लोगों से कहा कि इस सारे मामले में मंदिर या मंदिर कमेटी का कोई लेनादेना नहीं है। मंदिर का नाम त्रुटि से आ गया था। इसके बाद ही ग्रामीणों को गुस्सा शांत हुआ। नीरज त्यागी ने एसओ मनोज कुमार व निवाड़ी पुलिस की प्रशंसा करते हुए वहां उपस्थित लोगों से क्षेत्र में अमन और शांति बनाए रखने की अपील की। इस अवसर पर श्री सिद्धपीठ महादेव मंदिर के महंत रामानंद महाराज सरस्वती, महंत होशियारनाथ, प्रधान प्रतिनिधि भूषण गोस्वामी, सुंदर त्यागी, प्रमोद त्यागी, विनेश त्यागी, शैंकी सुशील व अन्य ग्रामवासी मौजूद रहें।