मेरठ : पूर्व भारतीय सैनिक एवं एनएसजी कमांडो को उनकी पत्नी ने मारपीट कर घर से निकाल दिया | जितेंद्र पाल ढाका पीड़ित ने सोमवार को डीएम से कार्रवाई की गुहार लगाई है | शांतिकुंज नोहटा रोड टीपी नगर निवासी जितेंद्र पाल ढाका करीब 31 साल भारतीय सेना में रहे और 5 साल तक वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वह कई अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्री की सुरक्षा में एनएसजी कमांडो टीम में शामिल रहे | भारतीय सेना मैं सेवा के दौरान ही वर्ष 2010 में कर्मचारी भविष्य निधि फंड से रुपया निकालकर मकान बनाया, जो उनकी पत्नी के नाम है | सेवानिवत्त के बाद वह पत्नी गीता, मां वह दोनों बेटियों के साथ रह रहे हैं | आरोप है कि माता जी को साथ रखने के कारण पत्नी घर में कलेश रखती थी |आरोप है कि गत 3 जुलाई 20 को पत्नी ने मारपीट करके उन्हें और मां को घर से निकाल दिया | साथ ही गैर कानूनी ढंग से पेंशन खाते से निकालती हैं | भारतीय सेना के नियम अनुसार उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक फाजलपुर में पत्नी को से खातेदार बना रखा है | उन्हें यह भी जानकारी मिली है कि पत्नी मकान को बेचने की फिराक में है | उन्होंने डीएम से गुहार लगाई है कि मामले में शीघ्र कार्रवाई की जाए | नहीं वह मां को घर में रहने का अनुमति प्रदान की जाए | कान की बिक्री पर रोक लगाई जाए | टीम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया डीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *