Disha Bhoomi

Modinagar हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का बहुत महत्व होता है। पितृपक्ष का समय पितरों यानी पूर्वजों के लिए समर्पित है। पितृ पक्ष की शुरुआत भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि से होती है, जो अश्विम मास की अमावस्या तिथि को समाप्त होती है।
पितृ पक्ष के दौरान पितरों का तर्पण करना बहुत शुभ माना जाता है। मान्यता है कि जो लोग पितर पक्ष के दौरान पितरों का तर्पण कर श्राद्ध कर्म करते हैं, उन पर पितृ देव यानी पूर्वज प्रसन्न होते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं। आइए जानते हैं कब शुरू हो रहा है पितृ पक्ष और इस दौरान हमे कौन-कौन से काम नहीं करने चाहिए।
कब शुरू हो रहा पितृ पक्ष 2022
पितृ पक्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष के पुर्णिमा से शुरू होता है। भाद्रपद माह की पुर्णिमा तिथि 10 सितंबर को है, ऐसे में पितृ पक्ष की शुरुआत 10 सिंतबर से ही हो रही है। इसका समापन 25 सितंबर को होगा। इस बीच पितरों का आशीर्वाद पाने के लिए उनका तर्पण अवश्य करना चाहिए। हरमुखपुरी स्थित श्री गणेश मंदिर के प्रसिद्ध पंड़ित उदय चन्द्र झा कहते है। हिंदू धर्म की मान्यता अनुसार पितृ पक्ष पितरों के लिए समर्पित होता है, ऐसे में इस दौरान घर के किचन में मीट मांस, लहसून, प्याज, मसूर की दाल, भूलकर भी न बनाएं। ऐसा करने से पितृ देव नाराज होते हैं और पितृ दोष लगता है। इसके साथ ही इस दौरान जो लोग पितरों का तर्पण करते हैं, उन्हें शरीर में साबुन और तेल का प्रयोग नहीं करना चाहिए। पितृ पक्ष के दौरान नए कपड़े, भुमि, भवन सहित सभी प्रकार के मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं।
पितृ पक्ष 2022 श्राद्ध करने की तिथि
11 सिंतबर. अश्विन माह प्रतिपदा तिथि
12 सिंतबर. अश्विन माह द्वितीया
13 सिंतबर. अश्विन माह तृतीया
14 सिंतबर. अश्विन माह चतुर्थी
15 सिंतबर. अश्विन माह पंचमी
16 सिंतबर. अश्विन माह षष्ठी
17 सिंतबर. अश्विन माह सप्तमी
18 सिंतबर. अश्विन माह अष्टमी
19 सिंतबर. अश्विन माह नवमी
20 सिंतबर. अश्विन माह दशमी
21 सिंतबर. अश्विन माह एकादशी
22 सिंतबर. अश्विन माह द्वादशी
23 सिंतबर. अश्विन माह त्रयोदशी
24 सिंतबर. अश्विन माह चतुर्दशी
25 सिंतबर. अश्विन माह कृष्ण पक्ष अमावस्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *