James Bond’s Car Number: जेम्स बॉन्ड एक ऐसा नाम जिसके बारे में बच्चा से लेकर बूढ़ा तक सभी लोग जानते हैं, जिन्हें फिल्म देखना पसंद है या जो सिनेमा को महसूस करते हैं. वह बॉन्ड के जीवन से जुड़े कई किस्सों के बारे में जानते होंगे. जेम्स बॉन्ड की लग्जरी लाइफ के बारे में तो आपने बहुत सुना होगा, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि उस व्यक्ति को एक खास नंबर से बेहद लगाव था. इस एक्टर के उस खास नंबर से उसके कार के नंबर की भी कहानी जुड़ी है. आइए इस स्टोरी में समझते हैं कि वह कौन सा नंबर है जिसे जेम्स बॉन्ड सबसे अधिक पसंद किया करता था.

सात नंबर से था बेहद लगाव

जेम्स बॉन्ड के गाड़ी का नंबर 007 था. यह बॉन्ड का कोड भी था. इस गाड़ी का चेचिस नंबर DB5/2008/R था,  जिसे दुनिया की सबसे फेमस कार भी कहा जाता है. यह कर फिल्म गोल्ड फिंगर के साथ थंडरवेल के प्रमोशन में भी नजर आई थी. जब उस गाड़ी को नीलामी के लिए लाया गया था तब महज 4 मिनट 30 सेकेंड में बेच दी गई थी. लोगों में इस कार का काफी ज्यादा क्रेज भी था.

खास थी उसकी कार

डीबी5 कार में विशेष रूप से इयॉन प्रोडक्शन के लिए तैयार किया गया था. इस कार में 13 ऑरिजनल स्पेशल इफेक्ट मॉडिफिकेशन्स को रीस्टोर किया गया है, जो फिल्म में प्रदर्शित किए गए थे. ये सभी मॉडिफिकेशन्स ऑस्कर विजेता स्पेशल इफेक्ट एक्सपर्ट जॉन स्टीअर्स की सोच का परिणाम हैं. इन सभी मॉडिफिकेशन्स के माध्यम से इस कार में मशीन गन, ट्रैकिंग डिवाइस, बुलेटप्रूफ शील्ड, रिवॉल्विंग नंबर प्लेट, नेल स्प्रेयर और रिमूवेबल रुफ पैनल मौजूद है. आज के समय में वह कार बॉन्ड के ही एक फैन के पास है. उसी ने उस कार को नीलामी में खरीद लिया था.

ये भी पढ़ें: Hijab Row: हिजाब नहीं पहनने पर यहां होती है 10 साल की सजा, कोर्ट से भी नहीं मिलती राहत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *