Modinagar। नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी योगेन्द्र सिंह द्वारा कोतवाली का प्रभार संभालने पर शहर के अनेक संभ्रात व गणमान्य लोगों ने उनसे मुलाकात कर उनका स्वागत किया और सहयोग का आश्वासन दिया।
नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी योगेन्द्र सिंह ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि क्षेत्र में गरीब व असहाय लोगों का उत्पीडन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, वहीं अपराधियों को बक्शा नहीं जाएगा। साथ ही पीड़ित की सुनवाई होगी और पुलिस व पब्लिक के बीच की दूरी को और भी कम करने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर विनोद गौड, मोदी शुगर मिल के प्रबंधक (प्रशासनिक) डीडी कौशिक, गोपाल शर्मा, संजीव ठेकेदार व राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
Disha Bhoomi
