कार पेंटर के घर शनिवार की रात चोरों ने आठ लाख रुपये का माल उड़ा लिया। चोरी के समय परिवार के लोग घर में ही सो रहे थे। पीड़ित ने बताया कि बेटा-बेटी की शादी के लिए आभूषण रखे हुए थे। परिवार को सुबह में घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डासना स्थित रोहन एन्क्लेव में उस्मान अली सैफी अपने परिवार के साथ रहते हैं जोकि विभिन्न सोसायटियों में फर्नीचर बनाने का काम करते हैं। इनके साथ इनकी पत्नी नसीम व बेटी रुखसार नीचे कमरे में सो रहे थे। ऊपर एक कमरे में इनका बड़ा बेटा आमिर व उसकी पत्नी सो रहे थे। बराबर वाले कमरे में इनका दूसरा बेटा शादाब सोया हुआ था। रविवार सुबह जब परिवार नमाज पढ़ने के लिये उठा तो गेट में अंदर लगा ताला टूटा पड़ा था । अंदर दूसरे कमरे में रखी दोनों अलमारी खुली पड़ी थीं। लाकर में रखा सोने का जेवर व करीब एक किलो चांदी की चीजें तथा 22 हजार रूपये नगद व पर्स में रखे साढ़े 4 सौ रुपये, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड चोर ले गए। पीड़ित ने बताया कि जेवर अपनी बेटी व बेटे की शादी के लिए रखे थे। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना रात डेढ़ बजे से दो बजे के बीच हुई है। तीन चोर चोरी करते हुए कैद हुए हैं। पुलिस को सूचना दी गई ।