गाजियाबाद सोमवार को एनसीआर का सबसे प्रदूषित शहर रहा। वायु गुणवत्ता सूचकांक 391 बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। जबकि रविवार को जिले का वायु गुणवत्ता सूचकांक 346 दर्ज किया गया था। वहीं, सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक में 45 अंको की बढ़ोतरी रही। वहीं, सभी स्टेशनों बेहद खराब श्रेणी में रहे और लोनी का एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। गाजियाबाद एक सप्ताह में कुल पांच बार एनसीआर में सबसे प्रदूषित शहर रहा। हालांकि दिनभर धूप निकला रहा और आसमान साफ रहा। शाम होते ही गलन ने लोगों को बेहाल किया। दिन का तापमान न्यूनतम सात डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
एक सप्ताह में वायु प्रदूषण का हाल
21 दिसंबर 391
20 दिसंबर 346
19 दिसंबर 295
18 दिसंबर 304
17 दिसंबर 277
16 दिसंबर 319
15 दिसंबर 282
सोमवार को वायु प्रदूषण का हाल
तत्व स्तर मानक
पीएम 10 281 100
पीएम 2.5 369 60
एसओ2 24 80
शहर के चार स्टेशनों का हाल
स्टेशन एक्यूआई
संजय नगर 392
वसुंधरा 369
इंदिरापुरम 391
लोनी देहात 432
(सभी स्टेशनों का हाल सोमवार शाम 7 बजे का है।)
एनसीआर के अन्य शहरों का हाल
शहर एक्यूआई
दिल्ली 332
गाजियाबाद 391
फरीदाबाद 289
गुरुग्राम 271
नोएडा 363