Lucknow – सोशल मीडिया पर नोएडा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक सेना में भर्ती होने के लिए रात को नोएडा की सड़कों पर दौड़ की प्रैक्टिस कर रहा है। इस वीडियो में एक 19 साल के लड़के को जिम्मेदारी और सपने को पूरा करने के लिए भागते देख आपके चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान आ जाएगी। दरअसल, फिल्म मेकर विनोद कापड़ी रात 12 बजे गाड़ी से गुजर रहे थे इस दौरान उनकी नजर एक लड़के पर पड़ी जो अपने कंधे पर बैग लिए तेज रफ्तार में घर की तरफ भाग रहा था। कापड़ी ने उसे गाड़ी से घर छोड़ने का ऑफर दिया, लेकिन कई बार पूछने के बावजूद लड़के ने लिफ्ट लेने से इंकार कर दिया। कापड़ी ने दौड़ते हुए इस शख्स से बातचीत की तो पता चला कि उसका नाम प्रदीप मेहरा है और वह मैकडॉनल्ड कंपनी में काम करता है। प्रदीप का कहना है कि उसे सेना में भर्ती होना है इसलिए वह रोज अपनी शिफ्ट के बाद घर तक दौड़ कर जाता है। अपने सपनों के लिए भागता प्रदीप उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले का रहने वाला है। उसने बताया कि वह नोएडा में अपने भाई के साथ रह रहा है और उसकी मां अस्पताल में है। प्रदीप ने कहा कि वह रोज अपनी शिफ्ट खत्म होने के बाद घर तक दौड़ते हुए जाता है। उसने कहा कि उसके पास रनिंग की प्रैक्टिस के लिए समय नहीं बच पाता। इसलिए वह अपना काम पूरा कर के घर जाते समय दौड़ लगता है। वो रोज नोएडा सेक्टर 16 से बरौला स्थित अपने घर तक दस किलोमीटर की दौड़ लगाता है।
वीडियो वायरल होने पर क्या कहा
वहीं जब विनोद कापड़ी ने कहा कि वह इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे तो वीडियो जल्द ही वायरल होने वाला है। उनके इस बात पर प्रदीप हंसते हुए कहता है कि मुझे कौन पहचानेगा। उसने कहा कि अगर वीडियो वायरल भी होता है तो मैं कौन सा गलत काम कर रहा हूं। वहीं वीडियो के अंत में कापड़ी ने प्रदीप को खुद के साथ डिनर करने का भी ऑफर दिया, इस पर उसने कहा कि अगर वह घर पहुंचने में देर करता है तो खाना नहीं बना पाएगा और उसका भाई भूखा रह जाएगा।
वीडियो देख लोगों के ये रहे रिएक्शन
विनोद कापड़ी के इस वीडियो को शेयर करते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे काफी पसंद किया साथ ही युवक के जज्बे को भी सलाम भी किया। रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने भी विनोद कापड़ी के वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा कि ‘पांच साल में फिर चुनाव होने, कोई न कोई विधायक बनेगा लेकिन ऐसे काबिल युवाओं के साथ न्याय कब होगा।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ‘दुनिया पहचान गई दोस्त।’
‘मैं कुछ गलत नहीं कर रहा हूं’
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एक ट्वीटर यूजर गौरव श्याम पांडेय प्रदीप मेहरा से मिले उन्होंने प्रदीप को बताया कि उसका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है, और बहुत वायरल हो रहा है वीडियो। इस पर उसने हंसते हुए कहा, वायरल होने से क्या होता है, मैं कुछ गलत तो नहीं कर रहा हूं।’