Modianagr । अंतरराष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी ज्योति व पूजा का गांव सीकरी खुर्द में ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया।बता दें कि हालही में नेपाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामेंट में भारत व भूटान के बीच फाइनल मैच हुआ था। स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम में मोदीनगर के गांव सीकरीखुर्द निवासी ज्योति पुत्री मनोज कुमार व मेरठ के थाना परतापुर के गांव भूडवराल निवासी पूजा शामिल रहीं। इन दोनों अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाडियों के गांव सीकर खुर्द पर पहुंचने पर उनको देखेने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। दोनों खिलाडियों को पगड़ी, फूल, माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इसके बाद खुली कार से दोनों को गांव में घूमाया गया, जहां ग्रामीणों ने उन पर फूल बरसाकर स्वागत किया। गांव के लोगों ने दोनों बेटियों की मेहनत को सराहा और कहा कि युवक युवतियों को इन दोनों खिलाडियों सेे प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर कालू सिंह चेयरमैन, जुगल सिंह प्रधान, राहुल गुर्जर सीकरी, हरवीर सिंह, गोपाल गुर्जर, रणवीर सोनी व महेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।