Modinagar निर्माणाधीन सामुदायिक केन्द्र परिसर में बन रहे कमरों की दीवार गिर गई। लोगों का आरोप है कि घटिया निर्माण सामग्री लगाने के चलते दीवार गिरी है, जबकि ठेकेदार असमाजिक तत्वों पर दीवार गिराने का आरोप लगा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री को ट्वीट कर इसकी शिकायत की गई है।
नगर पंचायत निवाड़ी द्वारा निवाड़ी सारा मार्ग पर सामुदायिक केन्द्र (बारात घर) लाखों रुपये की कीमत से बनाया जा रहा है। सामुदयिक केन्द्र की बाउड्रीवाल व भवन निर्माण का ठेका अलग-अलग ठेकेदार के पास है। बाउड्रीवॉल बनकर तैयार हो गई, जबकि अभी भवन निर्माण का कार्य चल रहा है। अब कमरे बनाने का कार्य चल रहा है। पीलर तैयार करने के बाद दीवार बनाई जा रही है। बताया जा रहा है कि दो कमरों की दीवार निर्माण होने के दो दिन बाद ही गिर गई। जैसे ही इसकी सूचना नगर पंचायत के अधिकारियों को मिली तो हड़कंप मच गया। समाजसेवी संजय त्यागी ने बताया कि सामुदायिक केन्द्र के निर्माण में बेहद घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा कई बार इसकी शिकायत अधिशासी अधिकारी व अपर अभियंता निर्माण से की गई। शिकायत पर गौर करना तो दूर एक भी अधिकारी साइट का निरीक्षण करने भी अभी तक नहीं आया है। कस्बा वासियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव नगर विकास सहित अन्य उच्च अधिकारियों को ट्वीट कर इसकी श्किायत की गई है। जबकि निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार का कहना है कि किसी ने जान बूचकर
दीवार गिराई है। इसकी शिकायत नगर पंचायत कार्यालय मे लिखित में दे दी गई है। अधिशासी अधिकारी नीति गुप्ता का कहना है कि ठेकेदार ने असामाजिक तत्वों द्वारा दीवार गिराने की शिकायत पुलिस में दी गई है। अवर अभियंता से तकनीकि जांच करने के लिए कहा गया है। यदि दीवार घटिया निर्माण सामग्री के चलते गिरी है तो नोटिस जारी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *