Modinagar। मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा सुशासन और गरीब कल्याण बाहरी गतिविधियां 75 घंटे अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद वैशाली के नेतृत्व में महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण, अनुसूचित बस्ती में स्वच्छता अभियान, अनुसूचित बाहुल्य बस्ती में लोगों से संवाद व अनुसूचित वर्ग के मेधावी छात्रों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोद वैशाली ने दूसरे दिन भी कई गांव के ग्रामीण मेधावी बच्चों को सम्मानित किया और
उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये, ग्रामीणों को मोदी व योगी सरकार द्वारा अनुसचित जाति वर्ग के लिए चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। वैशाली ने कहा कि आगे भी मोदी सरकार की विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलती रहेंगी, जिसका लोगों को लाभ मिलता रहें और उनकी उन्नति हो सके। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नवेंद्र गौड, स्वदेश जैन, अमित चौधरी, नवीन जयसवाल, देवेंद्र डायमंड, विजय बाल्मीकि, विपिन त्यागी, विजेंद्र सिंह, विजय जाटव, डॉ0 महेश वेद, देवेंद्र चौधरी, राकेश त्यागी, धीरज जाटव, कपिल कोरी, जोगेश्वर, महेश कश्यप, अमित तिसावर आदि मौजूद रहे।