मोदीनगर। नगर पालिका द्वारा शहरभर का कूड़ा एकत्रित कर तहसील अन्तर्गत एक गांव में प्रस्तावति डंपिंग ग्राउंड में डाले जाने से गुस्साऐं ग्रामीणों ने तहसील पर जमकर प्रदर्शन करते हुये नोरबाजी कर अपना विरोध जताते हुये एक ज्ञापन एसडीएम को सौपा।
बताते चले कि तहसील अन्तर्गत गांव हृदयपुर भंडौला में नगर पालिका द्वारा प्रस्तावित एक डंपिंग ग्राउंड का निर्माण कराया जा रहा है। इस निर्माण को लेकर ग्रामणों ने गुरूवार को अपना विरोध जताते हुये तहसील पंहुच जमकर हंगामा काटते हुऐ एक ज्ञापन एसडीएम आदित्य प्रजापति को सौपा। उन्होंने प्रकरण की जांच करायें जाने का आश्वासन दिया है। इस दौरान महेश, अजय, राहुल, विशाल, मोमीन, यासीन, रवि, संजय बिट्टू ग्रोवर, विकास आदि मौजूद रहें।
