Modinagar। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को जम्मू कश्मीर के पल्ली गांव से देश भर की पंचायतों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधन का सीधा प्रसारण किया गया। इसी दौरान विधानसभा क्षेत्र के ग्राम किल्होडा के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विधायक डाॅ0 मंजू शिवाच व ब्लाक प्रमुख सुचेता सिंह तथा ग्रामीण शरीक हुए। कार्यक्रम के समापन पर विधायक ने कहा कि भारत में पंचायती राज के गठन से ही आज डिजिटल इंडिया के जमाने में कई योजनाओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए अंजाम दिया जा रहा है। पंचायतों के सशक्तिकरण और विकास के लिए देश में कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, यदि कोई ग्राम पिछड़ा है तो ग्राम पंचायत की मदद से उस ग्राम को सशक्त और विकसित बनाना ही पंचायती राज का उद्देश्य है। जिला पंचायती राज अधिकारी गाजियाबाद ने बताया कि ग्राम किल्होडा में महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए ग्राम के अंदर महिलाओं के लिए एक पार्लर, सिलाई सेंटर साथ ही ग्राम में भूमि चिन्हित कर कूड़ा निस्तारण केंद्र खोला जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी गाजियाबाद, बीडीओ भोजपुर, एडीओ पंचायत, ग्राम प्रधान शैलेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।