Modinagar |  किसान नेता व श्योराण खाप प्रदेश के चौधरी बाबा परमेन्द्र आर्य के नेतृत्व मे काफी संख्या मे ग्रामीण तहसील परिसर में पंहुचें और नारेबाजी करते हुए प्रोपर्टी डीलरों के खिलाफ सम्पूर्ण समाधान दिवस मे उपजिलाधिकारी के नाम शिकायती पत्र सौंपा।
बाबा परमेन्द्र आर्य ने कहा एनएच-58 से गांव रोरी के लिए एक रास्ता जा रहा है। गांव रोरी की आबादी लगभग सात हजार है। ये रास्ता आगे मोहिउद्दीनपुर, सैदपुर, प्रथमगढ, भंडोला, शहाजापुर, विद्यापुर व बखरवा आदि गांवों मे जाता है। इस रास्ते पर एक बीएड काॅलेज व एक स्कूल भी है। कई गांव का रास्ता होने से इस रास्ते पर बहुत अधिक आवागमन रहता है। किसानों व गांव वालों की आम सहमति से गांव वालों ने चंदा इकट्ठा कर इस रास्ते पर मिट्टी डालकर लगभग 25 फिट चैडा किया था। स्वर्गीय चौधरी अजित सिंह ने अपनी सांसद निधि से इस पर ईंट का खड़ंजा लगवाया था। बाद मे ग्राम पंचायत द्वारा इस पर इंटरलोकिंग टेल लगवायी गई थी, जो वर्तमान में भी लगी हुई है। अब इस रास्ते पर प्रोपर्टी डीलरांे द्वारा कादराबाद गांव के रकबे में अवैध काॅलोनियां विकसति की जा रही है। प्रोपर्टी डीलरों ने रास्ते से मिलाकर चारदीवारी कर ली है। कादराबाद गांव नगर पालिका मोदीनगर का हिस्सा है। सरकार द्वारा नगर पालिका मे काॅलोनियों को पीने के पानी की लाइन,एलपीजी गैस लाइन, बिजली की लाइन, सीवर लाइन आदि उपलब्ध कराना होगा है। इतना ही नहीं काॅलोनियों से बरसात व घरेलू उपयोग का पानी निकलने के लिए नाला भी बनाना पड़ता है। यदि ये सभी लाइने व नाला रास्ते की जगह में बनेंगे तो रास्ता बहुत छोटा हो जायेगा। जिससे किसानों की गन्नों की ट्रेक्टर ट्राली व गन्नों की भैंस बुग्गी निकलना बहुत मुश्किल हो जाएगी। स्कूल जाने वाले बच्चों व शहरों में नौकरी व मजदूरी करने वाले नागरिकों को भी निकलने मे बहुत परेशानी हो जाएगी। इसलिए उपजिलाधिकारी द्वारा इन काॅलोनियों की चारदीवारी सड़क से दूर बनाने की मांग करते हुये एक ज्ञापन सौंपा है।
कुछ ग्रामीणों का कहना था यदि जल्द प्रोपर्टी डीलरों ने चारदीवारी पिछे नहीं रखी तो क्षेत्र की पंचायत कर धरना प्रदर्शन करेंगे। शिकायत करने वालो मे रविन्द्र कुक्ड, चौधरी पवन लाला, पप्पी नेहरा, सतेन्द्र त्यागी, बिजेंद्र सिंह, अनिल, नितिन शर्मा, मिनु चैधरी, ज्ञानेंद्र राणा, ओमपाल सिंह, मनोज मुकदम, राममेहर सिंह व नितिन राणा आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *