मोदीनगर। खरखौदा-हापुड़ मार्ग स्थित गांव सैदपुर से किल्हौडा मार्ग की सरकार ने सुध ले ही ली। अब नेशनल हाइवे के मानक के तहत करीब चार करोड़ की लागत से इस मार्ग का निर्माण होगा।
गुरूवार को बसपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य अमरपाल भड़जन ने गांव सैदपुर मोहिउद्दीनपुर गांव स्थित सड़क निर्माण का उद्घाटन किया। उन्होंने भोजपुर ब्लाक के डेढ़ दर्जन गांवों को जोड़ने वाले संपर्क मार्गां के निर्माण की भी नींव रखी। इन गांवों में चार करोड़ की लागत से सड़कें बनेगी। दो माह के भीतर विकास कार्य पूर्ण कराने का जिम्मा लोक निर्माण विभाग को सौंपा गया है। उन्होने बताया कि यह साढे 13 किलोमीटर ग्रामीण सम्पर्क मार्ग के लिए प्रधानमंत्री सड़क ग्राम योजना के तहत लगभग चार करोड़ रुपया मंजूर हो गया है। श्री जी इंटर प्राइजेज कंपनी इस मार्ग का निर्माण करेगी। दो माह के भीतर सड़क निर्माण होने के बाद इस मार्ग पर रोडवेज बसों का संचालन भी शुरू हो जाएगा। जर्जर सड़क होने के चलते हापुड़ डिपो की कई बसों का संचालन कई वर्षो से ठप है। उद्घाटन के अवसर पर राम कुमार शर्मा, सुंदरपाल, बिंदू प्रधान, दिनेश गौड़, मोती प्रधान, प्रीतम सिंह, श्रीचंद, रामे, जगत सिंह नागर, विक्रांत, राजन, मंगते आदि मौजूद रहें।