मोदीनगर। कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच संक्रमण के दौर को देखते हुये प्रदेश में पहली बार गांव में बनी सरकार के निर्वाचित हुये मुखियाओं ने वर्चयुअल मीटिंग कर शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया।
ब्लाक भोजपुर में मंगलवार को आनलाइन शपथ ग्रहण समारोह की शुरूआत नोडल अधिकारी की मौजूदगी में ब्लाँक भोजपुर में सुबह 11 बजे शुरू हुई। ब्लाक में 17 प्रधानों व 255 पंचायतों के सदस्यों को बीडीओ फैजल आलम खान ने शपथ के लिये आमंत्रित किया गया। शपथ से वंचित प्रधानो व सदस्यो को कल भी शपथ दिलाई जायेगी। शपथ ग्रहण प्रक्रिया होने के बाद इन निर्वाचित प्रधानों की 27 को पहली बैठक होगी।
पहली बैठक शपथ होने के बाद 27 मई को प्रधान अपने ग्राम पंचायत कार्यालय व प्राइमरी स्कूलों में बैठक कर गांवों में छः समितियों का गठन करेंगे और इसकी जानकारी ब्लॉक कार्यालय को देंगे। ग्राम पंचायत सदस्यों की दो-तिहाई संख्या कम होने के चलते ब्लॉक के 30 प्रधान शपथ नहीं ले पाएं। 25 दिसंबर को सभी ग्राम पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद शासन के आदेश के तहत प्रशासक की नियुक्ति कर दी गई थी। उसके बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हुआ, शासन के आदेशानुसार नवगठित ग्राम पंचायतों में प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग अथवा वर्चुअल तरीके से शपथ ग्रहण की। पंचायत भवन, सामुदायिक भवनों में पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहें। भोजपुर ब्लाक के 17 प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों को बीडीओ फैजल आलम खान ने शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के साथ ही गांवों में सरकार काम करने लगेंगी।