मोदीनगर। पहली बार कोरोना संक्रमण की वजह से ग्राम प्रधानों को वर्चुअल शपथ दिलाई जायेंगी। 25 और 26 मई को शपथ दिलाने के लिए तिथियां भी तय हो चुकी है, लेकिन अभी तक अधिकारी नामित नहीं हुए हैं। सोमवार को शपथ दिलाने के लिए अधिकारी नामित हो जाएंगे। इसके बाद ही पता लगेगा कि ब्लाक में प्रधानों को कौन शपथ कराएगा।
नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों की शपथ के बाद ही नई ग्राम पंचायतों का गठन होगा। इसके लिए पहली बार शपथ वर्चुअल शपथ कराने के लिए शासन से हरी झंडी मिल गई है। सोमवार को शपथ ग्रहण कराने के लिए अधिकारी नामित हो जाएंगे। ब्लाक में 47 ग्राम पंचायत पंचायतें हैं। जिन ग्राम पंचायतों का काॅलम पूरा होगा वहा शपथ दिलाई जायेंगी। ग्राम प्रधानों को एसडीएम, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी के अलावा कोई भी जिला स्तरीय अधिकारी शपथ करा सकता है। लेकिन, वही शपथ कराएगा जिसे जिलाधिकारी नामित करेंगे। इसके लिए सोमवार को प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। पंचायत घरों में प्रधान ग्राम पंचायत सचिवों के लैपटाप से शपथ ले सकते हैं। इस तरह व्यवस्था ठीक नहीं बनी तो शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए ब्लाक में बुलाकर भी शपथ कराई जा सकती है। शपथ लेते ही ग्राम प्रधानों को अधिकार मिल जाएंगे, ओर उनके बल्लें बल्लें भी हो जायेंगी।