Modinagar ओलंपिक में रजत पदक व अब राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली मीराबाई चानू के मुख्य कोच विजय शर्मा ने भी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वेटलिफ्टिंग में दो दर्जन से अधिक पदक जीत रखे है। वह अब तक सैकड़ों खिलाड़ियों को कोचिंग देकर अच्छे मुकाम पर पहुंचा चुके है। अब वह रेलवे के साथ साथ वेटलिफ्टिंग में भारत के कोच है। नगर की कैलाश कॉलोनी निवासी विजय शर्मा अपनी ,पत्नी विनीता शर्मा ,पुत्र जय शर्मा व पुत्री अनुकशा शर्मा के साथ रहते है। उनके पिता मोहनलाल शर्मा मूलरुप से जम्मू के निवासी थे। काफी समय पहले मोहनलाल मोदीनगर आकर बस गए थे। विजय शर्मा का जन्म मोदीनगर में ही हुआ था। उन्होने नर्सरी से कक्षा पांच तक शिक्षा पीवीएस स्कूल में पूरी। कक्षा छह से इंटर तक दयावती पब्लिक स्कूल व हायर एजुकेशन एमएम डिग्री कॉलेज मोदीनगर से की। एमकॉम पास विजय शर्मा ने सन 1989 में यूनिवर्सिटी स्तर की प्रतियोगिता में वेटलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीता था। उन्होने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिता जीती है। खेल कोटे से सन 2001 में उनकों रेलवे में क्लर्क पद पर चयन हुआ। वह अब रेलवे के साथ साथ भारत के वेटलिफ्टिंग के खिलाड़ियों को कोचिंग दे रहे है।
बधाई देने वाला का लगा तांता
टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली मीराबाई चानू के कोच विजय शर्मा के परिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। विधायक मंजू शिवाच ,पूर्व विधायक सुदेश शर्मा ,पालिकाध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ,पूर्व पालिकाध्यक्ष रामआसरे शर्मा ,आप नेता नबाव सोनी सहित सैकड़ों लोगों ने बधाई दी है। इतना ही नहीं वेटलिफ्टिंग के खिलाड़ियों ने जगह जगह मिठाई बंाटकर खुशी मनाई। बर्मिघम से आने पर विजय शर्मा के स्वागत करने की बात कहीं जा रही है।