विजय नगर पुलिस ने सड़क पर तमंचा लहराकर सरेआम हवाई फायरिंग करने के आरोप मे एक युवक को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 315 बोर का एक देशी तमंचा दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
गाजियाबाद की विजयनगर पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से सड़क पर सरेआम हवाई फायरिंग करने की सूचना मिली थी।पुलिस ने जब वाइरल हो रही वीडियो की गहनता से जाँच की तो वीडियो विजय नगर क्षेत्र की पाई गई।
।जिसमें एक युवक बुधवार की देर रात सड़क पर हवाई फायरिंग करता नजर आया।विजयनगर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर एक देशी तमंचा एव दो जिंदा कारतूस बरामद किए है।
पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम अतुल शर्मा निवासी प्रताप विहार बताया है।पुलिस ने आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।