मोदीनगर। दो दिन पहले ही मोदीनगर की चौकी क्षेत्र स्थित एक काॅलोनी में एक महिला द्वारा अनैतिक कार्य करायें जाने की सोशल मीडिया पर वायरल हुई विडियों का संज्ञान लेते हुये पुलिस के आलाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मोदीनगर पुलिस हरकत में आई ओर आरोपी महिला को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
बताते चले कि थानान्तर्गत सहाब नगर पुलिस चौकी क्षेत्र में एक दबंग किस्म की महिला द्वारा काफी समय से अनैतिक कार्य करायें जाने की चर्चा थी। दो दिन पहले ही सोशल मीडिया पर एक विडियों वायरल हुई थी। वायरल वीडियो में कथित अनैतिक कार्य कराने वाली महिला नाबालिग किशोरियों की सौदेबाजी कर रही है। वायरल वीडियो मोदीनगर की साहब नगर चौकी क्षेत्र इलाके का बताया जा रहा है। वीडियों वायरल होने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। आलाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मोदीनगर पुलिस हरकत में आई ओर उसने सहाब नगर पुलिस चौकी के पीछे एक मकान से एक महिला को हिरासत में लिया है। पुलिस सारे मामले की जांच में जुटी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सारे मामले की सत्यता की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाही की जायेंगी।