रिपोर्ट – अखंड प्रताप सिंह
कानपुर. लखपति बनाने वाले दंगल में देश के कई हिस्सों से आए पहलवानों ने शिरकत की, लेकिन जीत हासिल की नेपाल से आए एक पहलवान ने. 64 सालों से चल रहे इस ऐतिहासिक दंगल का आयोजन कानपुर की घाटमपुर तहसील के कुढ़नी स्थित हनुमान मंदिर परिसर में मंगलवार को किया गया. इस मशहूर दंगल में देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पहलवान सम्मिलित होते रहे हैं. इस साल भी देश के विभिन्न हिस्सों से पहलवानों ने इसमें शिरकत की.
इस दंगल का आयोजन पूर्व मंत्री बेनी सिंह अवस्थी व पूर्व सांसद ज्वाला प्रसाद गुरु एल की स्मृति में कुढ़नी स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर में किया जाता है. दोपहर में शुरू हुआ यह दंगल रात तक चला, जिसमें कई पहलवानों ने अपने दांवपेच दिखाए. वहीं कई बड़े पहलवानों ने भी कुश्ती के मैदान में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई. नेपाल से आए देवा थापा ने सभी पहलवानों को धूल चटाते हुए इस ऐतिहासिक दंगल में अपनी जीत दर्ज की. इस दंगल में जीत दर्ज करने वाले थापा को 1 लाख रुपये का इनाम दिया गया.
आपको बता दें इस ऐतिहासिक दंगल की शुरूआत कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने की. साथ ही, बड़ी संख्या में दर्शक भी इस ऐतिहासिक दंगल को देखने के लिए मौजूद रहे.
दो साल बाद टूटकर उमड़े दर्शक व पहलवान
आपको बता दें यह ऐतिहासिक दंगल बीते 64 सालों से हो रहा है, लेकिन पिछले 2 साल में कोरोना संक्रमण की वजह से नहीं हो पाया था. 2 साल बाद इस साल यह दंगल आयोजित किया गया, जिस वजह से बड़ी संख्या में लोग भी इस दंगल का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचे. इस दंगल में प्रदेश के विभिन्न राज्यों खासकर हरियाणा, पंजाब, राजस्थान के पहलवानों ने शिरकत की. उत्तर प्रदेश से केसरी गिरिराज सिंह भी इस दंगल में कुश्ती लड़ते नजर आए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kanpur news, Sabse bada dangal, Sports news
FIRST PUBLISHED : November 02, 2022, 09:58 IST