Modinagar दस दिन पूर्व मोदीनगर के गांव बेगमाबाद की जगतपुरी बस्ती में दबंगो ने हथियार लहराते हुयें एक दलित युवक पर जानलेवा हमला बोलकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। युवक के परिजनों ने पुलिस अधिकारियों को घटना वाले दिन के सोशल मीडिया पर खुलेआम पिस्टल लहराते हुयें का विडियों वायरल की फुटेज सौंप दी है। उसके बावजूद पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं कर रही है। पीड़ित पक्ष ने न्याय के लिये मानवाधिकार आयोग में शिकायत की है। और सीएम योगी आदित्यनाथ के गाजियाबाद आने पर उनके समक्ष इस मुद्दे को उठाने की बात कही हैं।
बताते चले कि गत नौ अगस्त को जगतपुरी निवासी दलित युवक मोहित पुत्र जयप्रकाश का भाई आकाश जब मौहल्ले में टहल रहा था, तभी गांव बेगमाबाद के दबंग किस्म के युवक हैप्पी, उदित जाट, अखिल जाट, कुनाल, विक्रांत आदि ने हथियार लेकर उसे डराना शुरू किया। विरोध करने पर फिल्मी स्टाईल में उसे पिस्टल की बट व सरियों से मारकर लहूलूहान कर दिया और फरार हो गये। पूरा प्रकरण जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तब जाकर पुलिस ने मोहित की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर दिया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि उनके घायल आकाश पर अब तक आठ लाख रूपयें से अधिक खर्च हो चुके है, उसकी हालात नाजुक बनी हुई है और पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही है, बल्कि उन्हे ही डरा धमकाकर मामले को रफा दफा कराने का प्रयास कर रही है। पुलिस की इस कार्य प्रणाली को लेकर पीड़ित पक्ष ने मानवाधिकार आयोग का दरवाजा खटखटाया है, और न्याय की गुहार लगायी है। साथ ही पुलिस प्रशासन को चेताया है कि यदि दो दिन के भीतर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो वह परिवार सहित सीएम के गाजियाबाद आगमन पर उनसे मुलाकात कर न्याय की गुहार लगायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *