Modinagar | सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर संचालक को एक शातिर युवक ने 60 हजार की चपत लगा दी। आरोपी अपने खाते में रकम डलवाने के बाद संचालक को चकमा देकर फरार हो गया। काफी तलाशने के बाद भी जब आरोपि नहीं मिला तो पीड़ित ने थाने में शिकायत की। पुलिस जांच कर रही हैं। गांव नंगलाबेर निवासी अंशुल कुमार का गांव में सीएससी है। वे खाते में रुपये भेजने का भी काम करते हैं। उनके मुताबिक, बीती शाम उनके पास कार से एक व्यक्ति आया। उसने उनसे अपने खाते में साठ हजार रुपये भेजने को कहा। रुपये आने के बाद आरोपी अपना बैग केंद्र पर रखकर थोड़ी देर में आने की बात कहने लगा। लेकिन, काफी देर तक भी वह वापस नहीं आया। घंटों इंतजार के बाद भी जब वह वहां रकम चुकाने नहीं आया तो अंशुल ने आसपास के लोगों के साथ मिलकर आरोपी की खोजबीन की लेकिन, उसका कोई पता नहीं चला। मामले में पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इस बारे में थाना प्रभारी भोजपुर ब्रजकिशोर गौतम ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपि की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगलाकर आरोपी की पहचान की जा रही है।
