Vastu Tips: लगातार बढ़ रहे कर्ज और आर्थिक स्थिति के कमजोर होने का कारण घर का वास्तु दोष हो सकता है. घर पर वास्तु दोष होने से कई तरह की परेशानियां उत्पन्न होने लगती है, जिसमें कर्ज बढ़ने की समस्या भी एक है.

इन दिशाओं में दोष होने से बढ़ता है कर्ज

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के वायव्य कोण (उत्तर-पश्चिम दिशा), अग्निकोण (दक्षिण-पूर्व) और ईशान कोण (उत्तर-पूर्व) में वास्तु दोष होने से धन संबंधी समस्याएं होने लगती है. उत्तर पश्चिम दिशा में दोष होने से बार-बार कर्ज लेने की स्थिति उत्पन्न होती है. दक्षिण-पूर्व दिशा में वास्तु दोष होने से लगातार खर्चों में वृद्धि होती है, जिससे कर्ज चुकाना भी मुश्किल हो जाता है.

वहीं उत्तर-पूर्व दिशा में वास्तु दोष होने पर व्यक्ति शेयर मार्केट, जुआ, सट्टा, लॉटरी आदि के चक्कर में पड़कर कर्ज में डूब जाता है. लेकिन वास्तु शास्त्र में कुछ उपायों के बारे में, जिससे आप घर के वास्तु दोष को दूर कर कर्ज से मुक्ति पा सकते हैं.

कर्ज के मर्ज से मुक्ति दिलाएंगे ये उपाय

  • दर्पण: घर पर गलत दिशा में लगा दर्पण भी वास्तु दोष का कारण बनता है. इसलिए कभी भी उत्तर या पूर्व दिशा में दर्पण न लगाएं. इससे भयंकर वास्तु दोष होता है. अगर इस दिशा में दर्पण लगा है तो तुरंत हटा दें.
  • बाथरूम: घर के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में कभी भी बाथरूम नहीं होना चाहिए. इस दिशा में बना बाथरूम आपको कर्ज में डूबा सकता है. अगर पहले से ही इस दिशा में बाथरूम बन गया है तो आप वास्तु दोष दूर करने के लिए यहां एक कटोरी में नमक भरकर रखें और समय-समय पर नमक को बदलते भी रहें.
  • पानी का नल: घर में यदि किसी नल से पानी टपक रहा है तो इसे फौरन ठीक करा लें. इससे घर की सुख-समृद्धि की हानि होती है. कहा जाता है कि, टपकते नल से पानी के साथ घर की धन-संपत्ति भी बह जाती है.
  • कर्ज मुक्ति उपाय: वास्तु शास्त्र के अनुसार, आप जब भी कोई कर्ज या लोन लेते हैं तो उसकी पहली किस्त मंगलवार के दिन ही चुकाएं. इससे कर्ज का बोझ जल्दी उतर जाता है.
  • बेडरूम: घर में कई कमरे होते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के मुखिया का कमरा वायव्य दिशा में नहीं होना चाहिए. इस दिशा में घर के मुखिया का कमरा होने से उन्हें नौकरी-व्यापार में हानि होती है और ना चाहते हुए भी कर्ज लेने की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.

ये भी पढ़ें: Adhik Maas Purnima 2023: सावन की अधिक मास पूर्णिमा पर न करें ये गलतियां, मुश्किल में पड़ जाएगा जीवन

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *