Disha Bhoomi

Modinagar। भाकियू की एक मासिक पंचायत तहसील परिसर आहूत की गई। जिसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा हुई। पंचायत की अध्यक्षता रामनारायण व संचालन तहसील अध्यक्ष वेदपाल मुखिया ने किया।
मासिक बैठक के दौरान भाकियू ने एसडीएम शुभांगी शुक्ला को अपनी मांगों से संबन्धित एक ज्ञापन भी सौपा। ज्ञापन में कहा गया है कि दिल्ली मेरठ हाईवें पर दोनों तरफ का किसानों का रास्ता बन्द है। आवारा पशओुं द्वारा किसानों की फमलों को नष्ट व क्षतिग्रस्त किया जा रहा है। किसानों को क्षतिग्रस्त फसलों का मुुआवजा दिलाया जाए, भोजपुर, फजलगढ़ नाले की सफाई कराई जाए, किसानों की ट्यूबवैल कम वोल्टेज के कारण बंद हैं, ट्यूबवैलों पर बिजली के मीटर लगाने बंद किए जाएं। आरा मशीनों को शुरु कराया जाए ताकि किसान अपनी बुग्गियों को ठीक करा सके, गन्ना मूल्य का भुगतान मय ब्याज दिलाया जाए और जब तक किसानों का समस्त भुगतान न हो तब तक उनसे किसी प्रकार की वसूली न की जाए आदि मांग शामिल हैं। ज्ञापन देने वालों चौधरी विजेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष चौधरी पवन कुमार लालाराम, परमेंद्र बाबा, पींटू अमराला, सतेंद्र तोमर, शोरवीर सिंह, चमन सिंह, कुलदीप त्यागी, सुशील कुमार त्यागी, पम्मी नेहरा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *