Modinagar एसआरएम यूनिवर्सिटी के एनसीआर कैम्पस में पांच सितम्बर से शुरू हुयें शिक्षक पर्व के दौरान विभिन्न तकनीकी प्रबंधकीय क्षेत्र के आयामों से जुडी हस्तियो ने भाग लिया। इस दौरान मुख्य अतिथि प्रो0 आरके खंडाल, अध्यक्ष,अनुसंधान और विकास एवं व्यापार विकास, इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड एवं एकेटीयू लखनऊ के पूर्व कुलपति ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति नामक विषय पर अपने विचार व्यक्त किए और भारतीय सभ्यता व संस्कृति के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक डॉ0 एस विश्वनाथन ने दीप प्रज्जलवित कर किया। मुख्य अतिथि बतौर उन्होने कहा कि शिक्षक समाज की प्रगति का मूलाधार होते हैं। छात्र-छात्राओं में नैतिक आदर्शों अच्छे संस्कारों और गुणों के विकास में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। इस दौरान शिक्षकों के लिए विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रो0 एनके गोयल, अध्यक्ष सीएमएआई एसोसिएशन ऑफ इंडिया, दिल्ली ने इंडस्ट्री एकेडमी इंटरफेस नामक विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। प्रोफेसर भारतेंदु नाथ मिश्रा, विभागाध्यक्ष बायो टेक्नोलॉजी, आईईटी, एकेटीयू लखनऊ ने चिकित्सा और इंजीनियरिंग में अंतर अनुशासनात्मक अनुसंधान नामक विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। इसके पश्चात इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फामेर्सी, कंप्यूटर एप्लीकेशंस, साइंस एंड ह्यूमैनिटीज, होटल मैनेजमेंट आदि विभागों से उत्कृष्ट काम करने वाले शिक्षकों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *