आवेदन शुरू होने में अभी वक्त है. इन वैकेंसी के लिए एप्लीकेशन लिंक खुलेगा 1 मई के दिन और अप्लाई करने की आखिरी तारीख है 31 मई 2024. इन तारीखों को कहीं नोट कर लें.
इन भर्तियों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – upsssc.gov.in.
यहां से आवेदन भी किया जा सकता है और इन वैकेंसी का डिटेल भी पता किया जा सकता है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 3446 पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी.
इन पद पर चयन लिखित परीक्षा से होगा. परीक्षा का आयोजन आवेदन बंद होने के कुछ समय बाद होगा लेकिन इसकी तारीख अभी जारी नहीं हुई हैं. इसके लिए वेबसाइट विजिट करते रहें.
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर, फॉरेस्ट्री या और किसी संबंधित फील्ड से ग्रेजुएशन किया हो. इनके लिए एज लिमिट 21 से 40 साल तय की गई है.
इसके साथ ही कैंडिडेट का यूपी पीईटी परीक्षा पास होना भी जरूरी है. जो उम्मीदवार चयनित होंगे उन्हें डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन राउंड के लिए बुलाया जाएगा. अपडेट वेबसाइट पर देखते रहें.
Published at : 14 Apr 2024 02:39 PM (IST)
Tags :