UPSC NDA 1, CDS Admit Card 2024 Out: संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) परीक्षा (I), 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वह आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस एग्जाम का आयोजन 21 अप्रैल 2024 को देश भर में बनाए गए केंद्रों पर होगा. उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

इस एग्जाम का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी. एग्जाम में प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवारों के लिए एडमिट का होना बहुत आवश्यक है. बिना प्रवेश पत्र के किसी भी उम्मीदवार को एग्जाम हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

UPSC NDA 1, CDS Admit Card 2024 Out: इन बातों का रखना होगा ध्यान

उम्मीदवारों परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार का डिजिटल उपकरण नहीं लेकर जा सकेंगे. अभ्यर्थियों को केवल ई-प्रवेश पत्र, पेन, पेंसिल, पहचान प्रमाण, फोटोग्राफ और ई-प्रवेश पत्र के निर्देशों में निर्दिष्ट कोई अन्य सामान ही आयोजन स्थल पर ले जाने की अनुमति होगी. उम्मीदवारों को परीक्षा देने के लिए परीक्षा हॉल में एक ब्लैक बॉल प्वाइंट पेन लाने की भी सलाह दी जाती है. ज्यादा डिटेल्स चेक करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.

UPSC NDA 1, CDS Admit Card 2024 Out: ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
  • स्टेप 2: फिर उम्मीदवार होमपेज पर एडमिट कार्ड सेक्शन पर जाएं.
  • स्टेप 3: अब उम्मीदवार सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 4: फिर उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्मतिथि दर्ज करें.
  • स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
  • स्टेप 6: अब उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें.

यह भी पढ़ें- ECIL Jobs 2024: 1.40 लाख रुपये की जॉब पाने के लिए जल्द करें अप्लाई, 13 अप्रैल है लास्ट डेट

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *